Translate

Sunday, 19 September 2021

What is software? सॉफ्टवेयर क्या होता है?

                        Software

Software code


सॉफ्टवेयर एक इंस्ट्रक्टर है जो कंप्यूटर को विशिष्ट कार्यों को करने के लिए instruction देता है इंस्ट्रक्शन के इस सेट को प्रोग्राम के रूप में जाना जाता है यह सॉफ्टवेयर जो computer पर चल रहे होते हैं बाइनरी कोड जीरो वन के रूप में होते हैं लेकिन बनेरी के रूप में सॉफ्टवेयर लिखना असंभव और थकाऊ है इसलिए इंजीनियरों ने कई सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे सी,सी प्लस प्लस , जावा पाइथन आदि को बनाया है ।

          how to develop a software

किसी भी प्रोग्राम को किसी लैंग्वेज का उपयोग करके लिखा जा सकता है जो किसी भी इंसान की समझ में आ जाती है जिसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होती है इसे source code कहा जाता है और compiling process की सहायता से source code को बनाने के बाद  executable file में बदल दिया जाता है कोई भी सिंपल प्रोग्राम डेवलपर उचित समय में लिखा जा सकता है और बड़े-बड़े code के साथ कुछ कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं हम इसे bugs कहते हैं सॉफ्टवेयर का एक हिस्सा पब्लिक के लिए जारी किए जाने पर भी सॉफ्टवेयर डेवलपर को bugs को ठीक करना जारी रखना होता है और सॉफ्टवेयर को और बेहतर बनाना होता है यही कारण है सॉफ्टवेयर में समय-समय पर अपडेट और नए संस्करण आते रहते हैं software 2 अलग अलग तरीके से बनाया जा सकता है 

Software developer


1. Proprietary:-  प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर कंपनी के स्वामित्व वाला सॉफ्टवेयर बेचने के लिए बनाया जाता है इसके सोर्स कोड को पब्लिक के लिए जारी नहीं किये जाते , केवल software जारी किया जाता है ।

2. Open sorce software:- ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर फ्री होते हैं जिनके सोर्स कोड को कोई भी एक्सेस कर सकता है ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के मालिक को डोनेशन से पैसा मिलता है।

                Type of software

1. application software

Example- MS word, MS Excel, MS PowerPoint, MS access, Gmail, Netflix ,Google docs, Google Drive , PDF etc

Ms Excel

Ms Word



2. System software:- 

Example:- OS(operating system), firmware etc.

सिस्टम सॉफ्टवेयर होते हैं जो कंप्यूटर के हार्डवेयर को मैनेज करता है सिस्टम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए भी डिजाइन किया जाता है ।

जैसे - OS , Device Driver, Utilities etc.


Saturday, 18 September 2021

What is Cloud Computing? Cloud computing kya hota hai?

                Cloud computing

Cloud computing


क्लाउड कंप्यूटिंग को एक स्टोरेज डिवाइस के रूप में समझा जा सकता है जिसे हम कहीं भी कभी भी यूज कर सकते हैं इसमें हम अपने ऑनलाइन फाइल को एडिट भी कर सकते हैं और किसी भी साइज की फाइल को ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं और गूगल ड्राइव जैसे प्रोवाइडर  ये सर्विस फ्री में अवलेबल करवाते हैं यानी क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करना बहुत इजी और सेक्योंर‌ होता है, एग्जांपल मान लीजिए आपने कोई फाइल बनाए और आप उसे अपने पीसी में सेव करते हैं और वह जाकर हार्ड डिस्क में सेव हो जाती है अब मान लीजिए आपको कहीं बाहर जाना है और आपको या फाइल की जरूरत है तो आप उसे किसी एक्सटर्नल डिवाइस सया  पेन ड्राइव में ले जाएंगे लेकिन अगर आप क्लाउड कंप्यूटिंग का यूज करते हैं तो आपको इन सब की कोई जरूरत नहीं है बस आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी और आपने फाइल को गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉ जैसे सर्विस में स्टोर कर सकते हैं और कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं और तो और पीसी या लैपटॉप खराब हो जाने पर भी आप अपने फाइल का बैकअप क्लाउड कम्प्यूटिंग की मदद से आराम से ले सकते हैं।

       Example OF Cloud Computing

Facebook

Gmail


Google drive

Drop bocs

Facebook

Gmail

Picasa

Hubspot

Flickr

Sales force  etc.

Type of Cloud Computing

1. Public cloud

2. Private cloud

3. Hybrid cloud

4. Multi cloud

Sunday, 5 September 2021

What is share market? Share market kya hota hai?

                   SHARE MARKET



Namaskar doston aaj ke post men mai aap sabhi ka swagat karta hun , aaj ke is post men hum janne vale hai ki share market kya hota hai , kya aap ko pata hai share market kya hota hai yadi pata hai to hame comments karke ek bar jaroor bataiyega aur yadi nahi pata to koi bat nahi mai apka dost Naman hamesha apke sath hun to chaliye bina deri kiye aaj hum jan lete hai ki share market kya hota hai 

Aaj ke dino men hum sabhi ne to share market ke bare men jaroor sona hai agar shidhi aur saral bhasa bhasha men bola jaai to jahan koi cheej kharidi aur bechi jati hai use share market kahte hai .

Ab kuchh logon ke man men ye sawal jaroor uthata hoga ki aakhir share hai kya market to samajh men ata hai lakin share kya hai 😊😊 aapke man me ye question ana jayaj hai to chaliye jan lete hai ki share kya hai .

Share graph


SHARE:- SHARE vah hai jaise ki kishi company ki puri poonji ko chhote chhote barabar hisson men batne par jo poonji ka sabse chota hissa aata hai use share kahte hai.

Chalo isko ek example se samajhte hai , maan lo koi ek company hai uski puri poonji 1 carore hai aur company apni 1carore ki poonji ko 1 lakh alag alag  kbarabar mulya ke  hisson men bant deti hai ab banta gaya har ek hissa company ki poonji ka ek sabse chhota bhag hai jiski kimat ab keval 100₹ hai  poonji ke ishi chhote bhag ko hi share kaha jata hai 

Agar share market ko saral tarike se define karen to -

शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट प्लेस है जहां शेयरों के खरीदार और विक्रेता एक साथ फिजिकल या वर्चुअल रूप से शेयर को खरीदने या बेचने आते है उसे शेयर मार्केट कहते है 

पोस्ट को यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी  बहुत बहुत धन्यवाद आशा करता हूं कि आप सभी को यह post पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया हो तो लाईक और शेयर जरूर कीजिएगा इससे हमे बहुत motivation  मिलता है धन्यवाद।


Saturday, 4 September 2021

What is protocol ? प्रोटोकॉल क्या हैं?

                          प्रोटोकॉल



नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है की प्रोटोकॉल क्या होता है क्या आपको पत है प्रोटोकॉल क्या होता है अगर पता है तो कममेंट करके ।केजरूर बताइएगा और यदि नहीं पता है तो हम हमेशा आपके साथ आपकी जानकारी को बढ़ाने के लिए आपके साथ हमेशा है ।

तो चलिए बिना डरिकिए जान लेते है कि प्रोटोकॉल क्या होता हैं।

प्रोटोकॉल एक तरह सेट आफ रूल है जो डिजिटल कम्युनिकेशन में इस्तेमाल किया जाता है कंप्यूटर नेटरnet पर डेटा कैसे ट्रांसमिट होगा यह प्रोटोकॉल के द्वारा  निश्चित होता है। और यह भी जाना जाता है कि कंप्यूटर में डेटा किस तरह receive होगा, 

और आपको बता दें कि कम्प्यूटिंग प्रोटोकॉल को डीग  लैंग्वेज भी कहा जाता है 

इंटरनेट पर हम जो कुछ भी एक दूसरे  बात चित करते है   और जो डेटा  एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में ट्रांसफॉर्म करते है वो प्रोटोकॉल के बिना असौंभव है।और इंटरनेट पर कोई भी भेजी गई  फाइल और ईमेल इशी के अनुसार ही काम करता है ।



                   टाइप आफ प्रोटोकॉल   

  1. टीसीपी
  2. आईपी
  3. यूडीपी
  4. सम्पतएसए
  5. पीओपी थ्री
  6. आईएमएपी
  7. एचटीटीपी
  8. एफटीपी







Friday, 3 September 2021

What is URL? URL kya hota hai ?

                           URL



नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है की यूआरएल क्या होता है । क्या आपको पता है यूआरएल क्या होता है अगर पता है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं आज के इस पोस्ट में हम यही चर्चा करने वाले है की यूआरएल आखिर में होता क्या है ,तो चलिए बी। देरी किए हम जान लेते है कि यूआरएल क्या होता है ।

यूआरएल :- किसी वेबसइट का वह नाम या पता जिससे उसे इंटरनेटइ पर जाना जाता है उसे यूआरएल कहते है ।

What is web browser? वेब ब्राउज़र क्या है?

                   Web browser

World wide Web browser को सामान्यता बेब ब्राउज़र कहा जाता है । बेब ब्राउज़र software  होते हैं जिनकी मदद से इंटरनेट के इंफॉर्मेशन को एक्सेस किया जाता है। यह क्लाइंट प्रोग्राम होते हैं तथा हायार टेक्स्ट दस्तावेज के साथ संवाद करने और उन्हें  प्रदर्शित करने में सक्षम होते हैं वेब ब्राउज़र का यूज कर इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का यूज कर सकते हैं



वेब ब्राउज़र दो प्रकार के होते हैं।

टेक्स्ट आधारित ब्राउज़र :- यह ब्राउज़र केवल टेक्स्ट को सपोर्ट करते हैं।

ग्राफिकल ब्राउज़र:-यह ब्राउज़र मल्टीमीडिया जैसे टैक्स वीडियो ऑडियो एनिमेशन आज को सपोर्ट करते हैं वेब ब्राउज़र के माध्यम से वेबसाइट को कनेक्ट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करते हैं:-

स्टेप1: वेब ब्राउज़र में वेबसाइट के URL को टाइप करते हैं

स्टेप2: ब्राउज़र बेब सर्वर से connection बनताब है।

स्टेप3: वेब सर्वर request को receive करता है।

स्टेप4: वेब ब्रउज़र आपकी screen web pages को शो करता है।


Artificial Intelligence notes unit 1(AKTU)

                        Artificial Intelligence notes unit 2(AKTU)   AI UNIT 1 NOTES PDF