Translate

Saturday, 18 September 2021

What is Cloud Computing? Cloud computing kya hota hai?

                Cloud computing

Cloud computing


क्लाउड कंप्यूटिंग को एक स्टोरेज डिवाइस के रूप में समझा जा सकता है जिसे हम कहीं भी कभी भी यूज कर सकते हैं इसमें हम अपने ऑनलाइन फाइल को एडिट भी कर सकते हैं और किसी भी साइज की फाइल को ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं और गूगल ड्राइव जैसे प्रोवाइडर  ये सर्विस फ्री में अवलेबल करवाते हैं यानी क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करना बहुत इजी और सेक्योंर‌ होता है, एग्जांपल मान लीजिए आपने कोई फाइल बनाए और आप उसे अपने पीसी में सेव करते हैं और वह जाकर हार्ड डिस्क में सेव हो जाती है अब मान लीजिए आपको कहीं बाहर जाना है और आपको या फाइल की जरूरत है तो आप उसे किसी एक्सटर्नल डिवाइस सया  पेन ड्राइव में ले जाएंगे लेकिन अगर आप क्लाउड कंप्यूटिंग का यूज करते हैं तो आपको इन सब की कोई जरूरत नहीं है बस आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी और आपने फाइल को गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉ जैसे सर्विस में स्टोर कर सकते हैं और कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं और तो और पीसी या लैपटॉप खराब हो जाने पर भी आप अपने फाइल का बैकअप क्लाउड कम्प्यूटिंग की मदद से आराम से ले सकते हैं।

       Example OF Cloud Computing

Facebook

Gmail


Google drive

Drop bocs

Facebook

Gmail

Picasa

Hubspot

Flickr

Sales force  etc.

Type of Cloud Computing

1. Public cloud

2. Private cloud

3. Hybrid cloud

4. Multi cloud

1 comment:

Artificial Intelligence notes unit 1(AKTU)

                        Artificial Intelligence notes unit 2(AKTU)   AI UNIT 1 NOTES PDF