Web browser
World wide Web browser को सामान्यता बेब ब्राउज़र कहा जाता है । बेब ब्राउज़र software होते हैं जिनकी मदद से इंटरनेट के इंफॉर्मेशन को एक्सेस किया जाता है। यह क्लाइंट प्रोग्राम होते हैं तथा हायार टेक्स्ट दस्तावेज के साथ संवाद करने और उन्हें प्रदर्शित करने में सक्षम होते हैं वेब ब्राउज़र का यूज कर इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का यूज कर सकते हैं
वेब ब्राउज़र दो प्रकार के होते हैं।
टेक्स्ट आधारित ब्राउज़र :- यह ब्राउज़र केवल टेक्स्ट को सपोर्ट करते हैं।
ग्राफिकल ब्राउज़र:-यह ब्राउज़र मल्टीमीडिया जैसे टैक्स वीडियो ऑडियो एनिमेशन आज को सपोर्ट करते हैं वेब ब्राउज़र के माध्यम से वेबसाइट को कनेक्ट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करते हैं:-
स्टेप1: वेब ब्राउज़र में वेबसाइट के URL को टाइप करते हैं
स्टेप2: ब्राउज़र बेब सर्वर से connection बनताब है।
स्टेप3: वेब सर्वर request को receive करता है।
स्टेप4: वेब ब्रउज़र आपकी screen web pages को शो करता है।
No comments:
Post a Comment